कक्षा - 8वीं, हमारे अतीत - 3 (इतिहास) सम्पूर्ण एटग्रेड प्रश्नोत्तर।। Class 8th, Hamare Atit 3, All Atgrade Question Answer

Class  8th, Hamare Atit 3, Atgrade Question Answer


कक्षा - 8वीं 

हमारे अतीत - 3 (इतिहास)


अनुक्रमणिका (Table of Contents):-

• अध्याय 1 (प्रारम्भिक कथन: कैसे, कब और कहां)

• अध्याय 2 (व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है)

• अध्याय 3 (ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना)

• अध्याय 4 (आदिवासी, दीकु और एक स्वर्ण युग की कल्पना)

• अध्याय 5 (जब जनता बगावत करती है 1857 और उसके बाद)

• अध्याय 6 (देशी जनता को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना)

• अध्याय 7 (महिलाएं, जाति और सुधार)

• अध्याय 8 (राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन : 1870 के दशक से 1947 तक)

----------------------------------------- 

 अध्याय - 1
प्रारंभिक कथन : कैसे, कब और कहां 


प्रश्न 1. ब्रिटिश शासन काल के प्रथम और अंतिम गवर्नल जनरल थे-

(A) वारेन हेस्टिंग्स: लार्ड माउंटबेटन,

(B) लिटन: रिपन, 

(C) कर्जन: इर्विन, 

(D) वारेन हेस्टिंग्स: डलहौजी।

उत्तर- (A) वारेन हेस्टिंग्स: लार्ड माउंटबेटन।


प्रश्न 2. ‘ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया’ पुस्तक के लेखक थे-

(A) चार्ल्स डार्विन,

(B) मेक्समूलर,

(C) जेम्स मिल,

(D) जेम्स रैनेल।

उत्तर- (C) जेम्स मिल।


प्रश्न 3. जब किसी देश पर दूसरे देश के द्वारा दबावपूर्वक आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक परिवर्तन किए जाते हैं तो इस प्रक्रिया को कहा जाता है-

(A) पाश्चात्यीकरण,

(B) समाजीकरण,

(C) औपनिवेशीकरण,

(D) स्वदेशीकरण।

उत्तर- (C) औपनिवेशीकरण।


प्रश्न 4. महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाता था-

(A) पुस्तकालय,

(B) अभिलेखागार,

(C) प्रयोगशाला,

(D) संग्रहालय।

उत्तर- (D) संग्रहालय।


प्रश्न 5. ‘जनगणना’ कितने वर्षों के अन्तराल में होती है-

(A) 8 वर्ष,

(B) 10 वर्ष,

(C) 5 वर्ष,

(D) 6 वर्ष।

उत्तर- (B) 10 वर्ष।


प्रश्न 6. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(A) ब्रिटिश काल में हिन्दुस्तान का पहला नक्शा जेम्स रैनेल ने बनाया।

(B) अर्थशास्त्री जेम्स मिल स्कॉटलैंड का निवासी था।

(C) भारत में रेलगाड़ी का प्रचलन 1853 में शुरू हुआ था।

(D) ‘ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया’ में भारत के इतिहास को तीन भागों में बांटा है।

(E) लार्ड वारेन हेस्टिंग्स सन् 1773 में भारत के गवर्नल जनरल बने।


प्रश्न 7. इतिहास के आधुनिक काल को ‘विकास का युग’ क्यों कहा जाता है?

उत्तर- इतिहास के आधुनिक काल को ‘विकास का युग’ इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इस काल में विज्ञान, तर्क, लोकतंत्र, मुक्ति और समानता जैसी आधुनिकता की ताकतों का विकास हुआ।


प्रश्न 8. ‘सुलेखनवीस’ किसे कहा गया है?

उत्तर- सुलेखनवीस या खुशनवीसी ऐसे लोग होते हैं, जो बहुत सुंदर ढंग से चीजे लिखते है।


प्रश्न 9. अभिलेखागार में आप क्या-क्या देख सकते हैं?

उत्तर- अभिलेखागार में सरकारी दस्तावेज़, प्राच्य अभिलेख, मानचित्र गणमान्य व्यक्तियों के निजी अभिलेख, मोहरें इत्यादि देख सकते हैं।


प्रश्न 10. इतिहास को तारीखों से क्यों जोड़ा जाता था?

उत्तर- इतिहास समय की साथ समाज में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन हैं। युद्ध, शासक की ताजपोशी, बड़ी-बड़ी घटनाओं का विवरण इत्यादि ऐसी घटनाओं की एक निश्चित तिथि बताई जा सकती है इसलिए इसिहास को तारीखों से जोड़ा जाता है।


प्रश्न 11. छपाई की तकनीक के प्रसार से जनता को क्या-क्या लाभ हुए?

उत्तर- छपाई की तकनीक के प्रसार से संचार और पुस्तक उत्पादन में क्रांति आ गई, अखबार छापने लगे, महत्त्वपूर्ण लोगों की आत्मकथाएं स्थानीय बाजारों में बिकने लगीं। जनता विभिन्न मुद्दों से परिचित होने लगी, जिससे ज्ञान का प्रयास हुआ।


प्रश्न 12. औपनिवेशीकरण से क्या आशय है?

उत्तर- औपनिवेशीकरण से आशय, जब कोई शक्तिशाली राष्ट्र किसी दूसरे देश पर उसके संसाधनों को अपने हित में दोहन करने के लिए राजनीतिक, सामाजिक - आर्थिक एवं सांस्कृतिक नियंत्रण करता है। इस प्रक्रिया को औपनिवेशीकरण कहा जाता है।


प्रश्न 13. ब्रिटिशकाल में रेलगाड़ी चलने से जनता को क्या लाभ हुए?

उत्तर- ब्रिटिश काल में भारत में रेलगाड़ी के आगमन से जनता को कई लाभ हुए थे-

यातायात की सुविधा— लोग दूर-दराज क्षेत्रों में आसानी से यात्रा करने लगे।

व्यापार और व्यापारिक विकास— वस्त्र, खाद्य और अन्य सामान का आवागमन।

अर्थव्यवस्था का विकास— भारतीय अर्थव्यवस्था को ग्लोबल बाजारों से जोड़ दिया।


प्रश्न 14. जनगणना द्वारा किस प्रकार की जानकारियाँ एकत्रित की जाती है?

उत्तर- किसी देश अथवा किसी भी क्षेत्र में लोगों के बारे में विधिवत् रूप से सूचना प्राप्त करना एवं उसे रिकॉर्ड करना जनगणना कहलाती है। जनगणना के द्वारा सभी प्रांतों में रहने वाले लोगों की संख्याज उनकी जाति, इलाके और व्यवसाय के बारे में जानकारी एकत्रित की जाती हैं।


प्रश्न 15. जेम्स मिल द्वारा अपनी किताब में मुख्य रूप से किन बातों को उल्लेख किया है?

उत्तर- जेम्स मिल ने अपनी किताब में मुख्य रूप से निम्नलिखित बातों को उल्लेखित किया-

1. जेम्स मिल ने अपनी किताब में भारत के इतिहास को हिंदू, मुस्लिम और ब्रिटिश; इन तीन कालखंडो में बांटा है।

2. मिल को लगता था कि सारे एशियाई समाज सभ्यता के मामले में यूरोप से पीछे है।

3. मिल ने अपनी किताब में यह भी उल्लेख किया कि भारत में अंग्रेजों के आने से पहले यहां हिंदू और मुस्लिम तानाशाहों का ही राज़ चलता था। समाज धार्मिक बैर, जातिगत बंधनों और अन्धविश्वास में जकड़ा था।


प्रश्न 16. औपनिवेशिक शासन के दौरान सर्वेक्षण के क्या उद्देश्य थे?

उत्तर- 

औपनिवेशिक शासन के दौरान सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य- किसी देश पर अच्छी तरह शासन चलाने के लिए उसको सही ढंग से जानना जरूरी होता है। उन्नीसवीं सदी की शुरुआत तक पूरे देश का नक्शा तैयार करने के लिए बड़े-बड़े सर्वेक्षण किए जाने लगे। सर्वेक्षणों में धरती की सतह, मिट्टी की गुणवत्ता, वहां मिलने वाले पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं तथा स्थानीय इतिहास व फसलों का पता लगाया जाता था। अंग्रेजों की राय में किसी इलाके का शासन चलाने के लिए इन सारी बातों को जानना जरूरी था।


-----------------------------------------


अध्याय - 2
व्यापार से साम्राज्य तक
कंपनी की सत्ता स्थापित होती है


प्रश्न 1. ईस्ट इण्डिया कंपनी के शुरूआती व्यापारियों को किस नाम से जानी जाती था-

(A) फैक्टर,

(B) दीवान,

(C) नवाएं,

(D) सौदागर।

उत्तर- (A) फैक्टर।


प्रश्न 2. 'फरमान' शब्द का अर्थ है- 

(A) शाही आदेश,

(B) शाही कोतवाल,

(C) मुक्त व्यापार,

(D) सधि पत्र।

उत्तर- (A) शाही आदेश।


प्रश्न 3. 'मालाबार तट' किन वस्तुओं के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था-

(A) गेहूं, चावल,

(B) काली मिर्च, इलायची,

(C) ज्वार-बाजरा,

(D) रेशाम।

उत्तर- (B) काली मिर्च, इलायची।


प्रश्न 4. प्रारंभिक ब्रिटिश शासन काल में प्रशासकीय इकाईयों को किस नाम से जाना जाता था- 

(A) फैक्टरी,

(B) प्रेसीडेंसी,

(C) कोर्ट,

(D) रेग्युलेटरी।

उत्तर- (B) प्रेसीडेंसी।


प्रश्न 5. 'कुशासन' के आधार पर किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया था- 

(A) झाँसी,

(B) सतारा,

(C) नागपुर,

(D) अवध।

उत्तर- अवध।


प्रश्न 6. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -

(A) 1651 ई. में हुगली नदी के किनारे ईस्ट इंडिया व्यापारिक कंपनी ने फैक्टरी आरंभ की थी।

(B) ईस्ट इंडिया कंपनी को 1765 ई. में बंगाल प्रांत की दीवानी प्राप्त हुई।

(C) सिराजुद्दौला की पराजय में उसका सेनापति मीर जाफर भी एक कारण था।

(D) लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में विलय नीति चलाई गई।

(E) ब्रिटिश कम्पनी काल में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट के तहत की गई थी।


प्रश्न 7. किस पुर्तगाली यात्री द्वारा भारत तक पहुँचने के लिए समुद्री मार्ग का पता लगाया गया था?

उत्तर- 1498 में पहली बार भारत तक पहुंचने के लिए पुर्तगाल के खोजी यात्री वास्कोडिगामा ने समुद्री मार्ग का पता लगाया था।


प्रश्न 8. इजाजतनामें से क्या आशय था?

उत्तर- इजाजतनामें से आशय उस अनुमति पत्र से है, जिसे प्राप्त करके किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने का हक मिल जाता है।


प्रश्न 9. बक्सर के युद्ध के क्या परिणाम हुए थे?

उत्तर- बक्सर युद्ध का सबसे महत्त्वपूर्ण परिणाम भारत की सर्वोच्च शक्ति सम्राट शाहआलम, उसका नवाब वजीर व बंगाल का नवाब संयुक्त रूप से पराजित हुए। युद्ध में सम्राट के हारने से कंपनी की शक्ति और प्रभुत्व को जनता को स्वीकार करना पड़ा जिससे भारतीय शक्तियों की प्रतिष्ठा का पतन हो गया।


प्रश्न 10. पानीपत की तीसरी लड़ाई क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर- पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 में अफगान आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली और पुणे के सदाशिवराव भाऊ पेशवा के तहत मराठों के बीच लड़ी गई थी, जिसमें मराठों की ठार हुई। यह मराठों की सबसे बुरी हार थी। इस युद्ध ने भारत में अग्रेजों की विजय के रास्ते खोल दिए थे।


प्रश्न 11. यूरोप के बाजारों में भारत की किन वस्तुओं की मांग अधिक थी?

उत्तर- यूरोप के बाजारों में भारत में बने बारीक सूती कपड़े और रेशम की जबरदस्त मांग थी। इनके अलावा काली मिर्च, लौंग, इलायची और दालचीनी की भी मांग थी।


प्रश्न 12. सहायक संधि की शर्ते क्या थीं?

उत्तर- सहायक संधि की प्रमुख शर्त निम्न है— (1) बड़े राज्य अपने राज्य में अंग्रेजी सेना रखेंगे, जिसकी कमान अंग्रेज अधिकारियों के हाथों में होगी, जबकि सेना का खर्च राज्य को उठाना होगा। (2) राज्यों को अपने राज्य की राजधानी में एक अंग्रेजी रेजीडेंट रखना अनिवार्य होगा। (3) राज्य कम्पनी की अनुमति के बिना किसी यूरोपीय को अपनी सेवा में नही रखेंगे।


प्रश्न 13. वारेन हेस्टिंग्स द्वारा न्याय व्यवस्था में क्या-क्या सुधार किए गए थे? 

उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स द्वारा न्याय व्यवस्था में निम्न सुधार किए गए थे—

(1) 1772 में वारेन हेस्टिंग्स द्वारा एक नयी न्याय व्यवस्था स्थापित की गई। 

(2) प्रत्येक जिले में एक दीवानी तथा फौजदारी की स्थापना की गई। 

(3) दीवानी अदालतों की अध्यक्षता यूरोपीय जिलाधिकारी करते थे। मौलवी और हिन्दू पण्डित उनके लिए भारतीय कानूनों की व्याख्या करते थे। 

(4) फौजदारी अदालतें काजी और मुफ्ती के अंतर्गत थी लेकिन वे भी जिलाधिकारी की निगरानी में कार्य करते थे।

(5) रेग्युलेटिंग एक्ट के अन्तर्गत एक नए सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई।


प्रश्न 14. प्लासी युद्ध के क्या कारण थे?

उत्तर- 

प्लासी युद्ध के प्रमुख कारण निम्नलिखित थे—

(1) सिराजुद्दौला के विरुद्ध अग्रेजों का षड्यंत्र।

(2) अंग्रेजों और नबाव सिराजुद्दौला में तनाव।

(3) अंग्रेजों द्वारा किलेबंदी।

(4) कासिम बाजार व कोलकाता पर अधिकार। 

(5) काल कोठरी की घटना।


प्रश्न 15 स्थानीय शासकों और कंपनी के बीच टकराव के क्या कारण थे?

उत्तर- स्थानीय शासकों और कंपनी के बीच लगातार तनावपूर्ण संबंध रहे। सत्ता और क्षेत्रफल पर नियंत्रण, धन का लालच, सांस्कृतिक मतभेद और कंपनी की की नीतियों ने इन दोनों के बीच खाई को गहरा किया। कंपनी भारत से धन का दोहन कर रही थी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी। कंपनी, शासकों से भारी राजस्व प्राप्त करना चाहती थी, किन्तु स्थानीय शासकों को यह मंजूर नहीं था।


प्रश्न 16. यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा के क्या कारण थे?

उत्तर- यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा के प्रमुख कारण निम्नलिखित थे—

(1) सभी व्यापारिक कम्पनियाँ एक जैसी ही वस्तुएँ खरीदना चाहती थीं।

(2) सभी व्यापारिक कम्पनि‌याँ अधिक मुनाफा अर्जित करना चाहती थी। 

(3) एक-दूसरे को मात देने के लिए कम-से-कम मूल्य पर भारतीय माल क्रय करने का प्रयास करती थी।

(4) बाजारों पर कब्जे की होड़ में व्यापारिक कंपनियों के बीच आपस में लड़ाइयाँ शुरु हो गई।


प्रश्न 17. लार्ड हेस्टिंग्स ने राज्य विस्तार के लिए कौन-सी नीति अपनाई?

उत्तर- लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-1823) ने राज्य विस्तार के लिए ‘सर्वोच्चता’ नीति अपनाई। इस नीति का उद्देश्य भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की राजनीतिक श्रेष्ठता को स्थापित करना था। लॉर्ड हेस्टिंग्स की नीतियों ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को मजबूत किया और उनकी ‘सर्वोच्चता’ नीति ने ब्रिटिश राजनीतिक और सैन्य प्रभुत्व को स्थापित किया।


प्रश्न 18. लार्ड डलहौजी की विलय नीति क्या थी तथा इस नीति से किन-किन भारतीय राज्यों को अपने नियंत्रण में लिया गया था?

उत्तर- कंपनी द्वारा अधिग्रहण करने के लिए गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने एक नई नीति अपनाई, जिसे विलय नीति का नाम दिया गय यह नीति इस तर्क पर आधारित थी कि अगर किसी शासक की मृत्यु हो जाती है और उसका कोई पुरुष वारिस नहीं है तो उसकी रियासत हड़प ली जाएगी यानि कंपनी के भू-भाग का हिस्सा बन जाएगी।

इस नीति से अंग्रेजों ने एक के बाद एक कई रियासतें, जैसे- सतारा, संबलपुर, उदयपुर, नागपुर, झाँसी, अवध इत्यादि, भारतीय राज्यो को अपने नियन्त्रण में ले लिया गया।


-----------------------------------------


अध्याय - 3
ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना 


प्रश्न 1. किस व्यवस्था के अंतर्गत कंपनी के द्वारा राजाओं और तालुकेदारों को जमीदारों के रूप में मान्यता दी गई- 

(A) महालवारी बंदोबस्त,

(B) स्थायी बंदोबस,

(C) रैयतवारी,

(D) पट्टेदारी।

उत्तर- (B) स्थाई बदोवस्त।


प्रश्न 2. महालवारी व्यवस्था में 'महाल' शब्द का अर्थ था-

(A) जन समूह,

(B) ग्राम समूह,

(C) नगर समूह,

(D) प्रदेश समूह।

उत्तर- (B) ग्राम समूह।


प्रश्न 3. भारत में नील उत्पादन के प्रमुख केन्द्र थे-

(A) बंगाल-बिहार,

(B) उत्तर प्रदेश बंगाल,

(C) पंजाब-मैसूर,

(D). बंगाल-असम।

उत्तर- (A) बंगाल-बिहार।


प्रश्न 4. ब्रिटिश शासन में 'एक बीघा' की माप थी-

(A) एक तिहाई एकड़,

(B) दो तिहाई एकड़,

(C) आधा एकड़,

(D) एक एकड़।

उत्तर- (A) एक तिहाई एकड़।


प्रश्न 5. स्थायी बंदोबस्त भू-राजस्व व्यवस्था किस गवर्नर के कार्यकाल में लागू हुई-

(A) लार्ड डलहौजी,

(B) लार्ड वेलेजली,

(C) लाई वारेन हेस्टिंग्स,

(D) लार्ड कार्नवालिस।

उत्तर- (D) लाई कार्नवालिस।


More are comming soon...

Please wait for few days...


-----------------------------------------


अध्याय 4 
आदिवासी, दीकु और एक स्वर्ण युग की कल्पना


-----------------------------------------


अध्याय 5 

जब जनता बगावत करती है 1857 और उसके बाद


-----------------------------------------


 अध्याय 6 

देशी जनता को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना


-----------------------------------------


अध्याय 7 

महिलाएं, जाति और सुधार


-----------------------------------------


अध्याय 8 

राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन : 1870 के दशक से 1947 तक


Post a Comment

0 Comments