कक्षा 10वीं और 12वीं "रुक जाना नहीं" और "आ लौट चलें" परीक्षा 2023-24 का time table ।। जल्दी देखें और pdf download करें

कक्षा 10वीं और 12वीं "रुक जाना नहीं" और "आ लौट चलें" परीक्षा 2023-24 का time table


रुक जाना नहीं योजना:- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। सरकार द्वारा ऐसे छात्रों के लिए "रुक जाना नहीं योजना" शुरू की गई है जो किसी कारणवश पेपर नहीं दे पाए या फेल हो गए। इस योजना के तहत छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बच जाता है।


"रुक जाना नहीं" परीक्षा का time table:-  "रुक जाना नहीं" 10वीं की परीक्षा 21/05/2024 (मंगलवार) से शुरू होकर 31/05/2024 (शुक्रवार) तक व 12वीं की परीक्षा 20/05/2024 (सोमवार) से शुरू होकर 07/06/2024 (शुक्रवार) तक होगी। यदि आप इस टाइम टेबल की PDF download करना चाहते है, तो यहां क्लिक करें।

तो चलिए हम आपको इसका टाइम टेबल दिखाते है।


"रुक जाना नहीं" 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल:- "रुक जाना नहीं" 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल आप नीचे दी गई इमेज से देख कर अपनी तैयारी कर सकते है। 


कक्षा 10वीं "रुक जाना नहीं" और "आ लौट चलें" परीक्षा की समय सारणी


नोट :-

1. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि काई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाऐं यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होंगी।

2. परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनको आवंटित परीक्षा केन्द्र पर ही सम्पन्न होगी। तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे।

3. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोप: 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपः 1:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

4. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।

5. आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in मोबाइल एप mpsos पर, परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

6. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की पृच्छा (Queries) सुझाव एवं शिकायत हमारे ई-मेल एड्रेस mpsos2022@gmail.com पर भेज सकते हैं।


"रुक जाना नहीं" 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल:- "रुक जाना नहीं" 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल आप नीचे दी गई इमेज से देख कर अपनी तैयारी कर सकते है। 

कक्षा 12वीं "रुक जाना नहीं" और "आ लौट चलें" परीक्षा की समय सारणी

नोट :-


1. परीक्षार्थी एवं अन्य सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभाति नोट कर लें।


2. परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाऐं यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होंगी।

3. जो परीक्षार्थी प्रायोगिक विषय में अनुत्तीर्ण रहा है उनकी प्रायोगिक परीक्षाऐं निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाऐंगी। तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे। 

4. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:30 उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

5. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।

6. आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in मोबाइल एप mpsos पर, परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

7. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की पृच्छा (Queries) सुझाव एवं शिकायत हमारे ई-मेल एड्रेस mpsos2022@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments