शासकीय सेवकों के अचल सम्पत्ति विवरण कंप्यूटर वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में आया आदेश।। अचल सम्पत्ति को घर बैठे कंप्यूटर/मोबाइल पर अपलोड करना



☛ आदेश की प्रतिलिपि-


लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश

गौतम नगर भोपाल 462021

दूरभाष- 91-0755-2583650 फेक्स- 91-0755-2583651

ई-मेल est1-dpi@mp.gov.in

क० स्था-1/राज/एफ/10/2018-24/216

प्रति,

भोपाल, दिनांक 6/02/2024

1. संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र.

2. संचालक, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड म.प्र.

3. समस्त संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण म.प्र. (353)

4. समस्त संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण विधि प्रकोष्ठ म.प्र.

08/02/13/4

5. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, म.प्र. हरदा

विषय :- शासकीय सेवकों के अचल सम्पत्ति विवरण कम्प्यूटर बेवसाईट पर अपलोड करने के संबंध में।

-0-

विषयांतर्गत म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के परिपत्र क. सी-5-1/ 2010/3/एक दिनांक 15.02.2010 एवं 29 दिसंबर 2010 में म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965, नियम 19 (1) अनुसार शासकीय सेवकों द्वारा अचल सम्पत्ति का विवरण के संबंध में वार्षिक विवरण निर्धारित प्रपत्र में विभागीय पोर्टल पर प्रतिवर्ष वर्ष 31 जनवरी तक अनिवार्यतः अपलोड किए जाने के निर्देश है।

उक्त के कम में आपके कार्यालय में पदस्थ समस्त प्रथम / द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर समय-सीमा में अनिवार्य रूप से विभागीय education portal पर उपलब्ध Flow chart (परिशिष्ट-1 एवं 2) अनुसार Online प्रस्तुत / अपलोड करना सुनिश्चित करें ।

संलग्न - प्रपत्र एवं परिशिष्ट- स्थापना 4 एवं 2 08.02-23

(के.के. द्विवेदी)

संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी हरदा क्रमांक / लेखा/1346 अचल सम्पत्ति / 2024 प्रतिलिपि- हरदा, दिनांक- 13/02/2024.

1-संचालक लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल की ओर सूचनार्थ प्रेषित।

2-संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम की ओर सूचनार्थ प्रेषित। 

3-जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हरदा की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

4- प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बागरूल जिला हरदा की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

5-विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरदा/टिमरनी/खिरकिया जिला हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 

6- समस्त संकुल प्राचार्य शास.उ.मा.वि./ हाईस्कूल, जिला हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 

7- प्राचार्य सी.एम.राईस उ.मा.वि.करताना/खिरकिया/अबगांवकलां की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु ।

8- समस्त कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.12.2023 की स्थिति में अचल सम्पत्ति संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे एज्यूकेशन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। 
संलग्न-निर्धारित प्रपत्र ।

Post a Comment

0 Comments