आदेश की प्रति
कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर-संभाग, सागर दूरभाषक्रमांक - 07582-240404 E-mail-jddpisag-mp@nic.in क्रमांक /स्था. 03/प्र.अ./मा.शि. / वरि. सूची / 2024 / 892 सागर, दिनांक 12..02.2024
प्रति,
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी संभाग सागर
विषय :- सागर संभाग अंतर्गत दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन।
संदर्भ :- लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल का पत्र क्रमांक /स्था. 3/एच/638-771/पदक्रमसूची/उ.श्रे.शि./3228 भोपाल दिनांक 28.12.2023 एवं इस कार्यालय का पत्र क्रमांक /स्था.03/ वरि.सूची/2024/31-32 सागर दिनांक 01.01.2024 |
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से सागर संभाग अंतर्गत दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के लोक सेवको की अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दावे-आपत्ति आमत्रित किए गए थे। उक्त अंतरिम वरिष्ठता सूची के प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावे-अपत्तियों के निराकरण हेतु संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण उपरांत निराकरण की कार्यवाही की जाकर दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में सागर संभाग के माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की सूची संलग्नानुसार अंतिम रूप से प्रकाशित की जा रही है, जिसके संबंध मे संबंधित लोक सेवकों को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त सूची एम.पी. एजुकेशन पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।
संलग्न - उपरोक्तानुसार
संयुक्त संचालक
लोक शिक्षण, संभाग सागर
सागर, दिनांक 12/02/2024
पृ.क्रमांक /स्था.03 /प्र.अ./मा.शि./वरि.सूची/2024/823
प्रतिलिपि :-
1. आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र.भोपाल।
2. आयुक्त सागर संभाग सागर।
3. समस्त कलेक्टर संभाग-सागर।
4. समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संभाग-सागर।
5. प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
6. समस्त प्राचार्य डाइट संभाग सागर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
7. समस्त जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र संभाग-सागर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
8. समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संभाग सागर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
9. समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र संभाग सागर।
10. समस्त संकुल प्राचार्य संभाग-सागर की ओर सूचनार्थ एवं पालनार्थ।
11. समस्त संस्थाप्रधान, संभाग-सागर की ओर सूचनार्थ एवं पालनार्थ।
12. सर्व संबंधितों की ओर सूचनार्थ एवं पालनार्थ।
संचालक संयुक्त
लोक शिक्षण, संभाग सागर
<<PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें>>
copy of Aadesh
Office of the Joint Director Public Instruction Sagar Division, Sagar Telephone No. - 07582-240404 E-mail-jddpisag-mp@nic.in Serial Number /Estt. 03/P.A./M.Shi. / Sr. List/2024/892 Sagar, dated 12..02.2024
To,
All District Education Officer Division Sagar
Subject:- Publication of the final seniority list of public servants of secondary teacher cadre working under Sagar division as on 01.04.2024
Reference :- Directorate of Public Instruction Madhya Pradesh Bhopal's letter number/Estt. 3/H/638-771/gradation list/U.Sh.Shi./3228 Bhopal dated 28.12.2023 and this office's letter no./Estt.03/Senior List/2024/31-32 Sagar dated 01.01.2024.
Claims and objections are invited by publishing the interim seniority list of public servants of secondary teacher cadre working under Sagar division as on 01.04.2023 through the letter referred to in the above subject.
Attached - Above
joint director
Public Education, Division Sagar
Sagar, date 12/02/2024
Page No./Estt.03/P.A./M.S./Senior List/2024/823
1. Commissioner of Public Instruction, Madhya Pradesh, Bhopal.
2. Commissioner Sagar Division Sagar.
3. All Collector Division-Sagar.
4. All Chief Executive Officers, District Panchayat Division-Sagar. 4
5. For information and necessary action towards Principal Government Education College Chhatarpur
For .
6. All Principal Diet Division Sagar for information and necessary action. 7. For information to all District Project Coordinators, District Education Center Division-Sagar and for necessary action. 8. All development blocks towards Education Officer Division Sagar for information and necessary action.
9. All Development Block Source Coordinator, District Education Center Division, Sagar.
10. To all the cluster principals of the division-Sagar for information and compliance.
11. For information and compliance to all the head of the institution, division - Sagar.
12. For information and compliance of all concerned operator
Public Education, Division Sagar
Joint
0 Comments